उन्नाव दलित लड़की को गुंडों ने जिंदा जलाया
उन्नाव ब्यूरो भारत TV
योगी की पुलिस को उन्नाव के अपराधियों ने दी चिनौती बालिका को जिंदा जला दी चुनौती
उन्नाव। योगी जी सुरक्षा का आश्वासन देते नही थक रहे इधर विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र में बालिका को जिंदा जला दिया गया। शुशासन का दम भरने वाली योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर बरसरवार थाना अंतर्गत सधनी खेड़ा में 19 वर्षीय दलित युवती की अज्ञात दरिंदों द्वारा जिंदा जलाने की घटना एक बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।
थानाक्षेत्र में अपराधियों द्वारा खुलेआम की गई दरिंदगी की वजह क्षेत्र में निष्क्रिय पुलिस सक्रियता ही है।
उक्त घटना के लिए बारसगवार थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अराजकता की शुरुआत बारसगवार थाने से ही शुरू होती है।
बीघापुर ,उन्नाव ।बारा सगवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सथनी बाला खेड़ा गांव में गलियारे पर संदिग्ध अवस्था में एक युवती चली हुई पड़ी मिली। स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार मोनी पुत्री स्वर्गीय संकठा प्रसाद लगभग 18 वर्ष अपनी मां गिल्ला देवी व भाई सूरज चाचा कमलकिशोर व चाची ममता के साथ गांव में रहती थी। गुरुवार को लगभग 4:00 बजे टेढ़ा बाजार गई थी, गांव से बाजार की ओर जाने वाले गलियारे पर शैल मिश्रा के खेत के पास संदिग्ध अवस्था में जली हुई पड़ी मिली। वही मां गिल्ला देवी चाचा कमल किशोर चाची ममता खेत में सरसों काटने गए थे। मृतका के भाई सूरज गांव में ही बन रहे अस्पताल में मजदूरी करने गया था ।घटनास्थल से निर्माणाधीन अस्पताल की दूरी लगभग 100 मीटर है। खेतों में काम कर रहे लोगों ने युवती को जलते हुए देखकर ग्रामीणों को सूचना दी मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने अपनी बहन की पहचान की ।
मृतका के भाई से किसी पर शंका होने पर बात पूछी गई तो उसने बताया मेरी गाँव में किसी से कोई अनबन नहीं है। वहीँ सवाल यह है कि जब किसी से कोई अनबन नहीं है,किसी प्रेम प्रसंग की भी चर्चा नहीं सामने आई है।तो ऐसे में युवती को किसने और क्यों मारा?अगर स्वतः आग लगाई होती तो घर में अकेले रह कर भी लगा सकती थी।
भले ही अभी तक कोई बात सामने न आई हो पर मामला संदिग्ध लग रहा है,ग्रामीण इस मामले को अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं।मौके पर एस पी पहुंच कर मामले की छानबीन में लगी रहीं।
बेखौफ अपराधी थाने में अक्सर पुलिस की कुर्सियों पर बैठ कर चाय की चुस्कियां लेते रहते है।
उक्त परिस्थितियों के चलते ही विधानसभा अध्यक्ष के क्षेत्र में मासूम बालिका को दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए अपराधियों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।