रामपुर भाजपा और RSS पर बरसे आजम खां

भाजपा को उम्मीद है राम मंदिर निर्माण का फैसला उनके पक्ष में आएगा, आज़म खां:

रामपुर! यूपी मे जैसे जैसे 2019 का लोक सभा चुनाव नज़दीक आ रहा है वैसे ही हर पार्टी ने अपने अपने मुद्दों की शुरूआत अपने अपने मंच से करने लगे है उन मे भाजपा सब से आगे है राम मंदिर निर्माण को लेकर आज़म खान ने तीखा हमला बोला कहा कौन सा राम मंदिर हैं साथ ही साथ आरएसएस पर भी हमला बोला कहा आरएसएस का अपना संविधान है अपना उनका फ्लैग है उनकी भारतीय तिरंगे में आस्था कम है

अयोधिया में संत के दिये बयान 18 दिसंबर से राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा इस पर सपा नेता आज़म खान ने कहा कोन सा राम मंदिर,,,,,,कितने राम मंदिर है वहाँ पर जितने राम मंदिर है वहाँ सब कहते है यहाँ राम चन्द्र जी पैदा हुए थे और जहाँ मूर्तिया रखी थी मस्जिद में ,,,,वहाँ तो 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक चबूतरा बना औऱ उस पर मूर्तिया रखी गयी औऱ आज भी पूजा होती है कोर्ट में फैसला विचाराधीन है उसके बाद भाजपा की और से बयान बाज़ी जारी है! उन्हें उम्मीद यही है के फैसले उनके पक्ष में आएगा और वे ये केहते है हमे कुछ इशारे है सरकार की तरफ से,,,,बात साफ हो गयी न, इसमें परेशान होने की क्या बात है कुछ सच्चाईयों को तस्लीम करना चाहिए हमने कर लिया और सेकुलर लोगो को भी तस्लीम कर लेना चाहिए

यूपी के सीएम मथुरा में होली खेलेंगे इस लिए मथुरा को भगवा रंग में रंग दिया गया इस पर सपा नेता आज़म खान ने कहा के सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने अभी चंद रोज़ पहले प्रेस वार्ता कर किया कहा था ,,,,सीनियर मोस्ट जजेस जिस के बाद सिर्फ आसमान की अदालत रह जाती है अब जनता को भारत के लोकतंत्र के बारे में तय करना होगा समाजवाद के बारे में तय करना होगा ,,,समझ सकते है किया हुआ ,,,,

यूपी में भगवा रंग को लेकर आरएसएस ज़्यादा तेज़ी ला रही है इस पर आज़म खान ने कहा आरएसएस की सरकार उत्तर प्रदेश में भारत वर्ष में इस मे कौन सी बुरा मानने की बात है,,,,बिल्कुल उनकी सरकार है,,,,आरएसएस का तो पहले भी बहुत कम आस्था थी तिरंगे में मैने ऐसा सुना है,,,,,मेने सुना है संविधान,,,,मेने सुना है जो हमारा जुडिशल सिस्टम है उसमें ,,,,,,उनका अपना एक संविधान है आरएसएस का,,,,,अपना उनका एक फ्लैग है तो वे उसे कभी भी डायरेक्टली तो लागू है लेकिन डरेक्टली जब करना चाहे वे कर सकते है आज़म खान ने कहा जब चुनाव होंगे तो यूपी में भी होंगे और चुनाव करीब है इस लिए माहौल का ज़हर आलूद करने से फायदा होगा ,,,,दिलो में दूरियां बढाने से फायदा होगा

सपा सरकार में एक हज हाउस बनाया गया था हाजियो की सहूलत के लिए बनाया गया था उसे भाजपा सरकार ने बन्द कर दिया इस पर सपा नेता आज़म खान ने कहा कुछ नही ,,,,,,हम तो इस इंतज़ार में है के कब हज का जाना बन्द करेंगे ,,,,,हज सबसिटी बन्द हो गयी ,,,,,हाजियो को मिलने वाली सब सहूलतें बन्द हो गयी किसी दिन हज भी बन्द हो जाएगा तो हज हाउस की कोई ज़रूरत ही नही रह जायेंगी,,,,मक्का ऐ मुअज़्ज़मा से जो दफ्तर था वे खत्म कर दिया गया हाजियो के लिए,,,,मदीना ऐ मुनव्वरा में जी दफ्तर था वे खत्म कर दिया गया वे सब सिलसिले रहे ही नही अब तो यात्राओ का दौर है यात्राओं का इस्तेकबाल होना चाहिये हज की किया शिकायत

सेना प्रमुख विनोद रावत के दिये बयान असम की पार्टी ने भाजपा से बेहतर तरक़्क़ी की इस पर सपा नेता आज़म खान ने कहा देखिए उन्हें अपना भविष्य भी तो देखना है इस वक़्त भी सेना के बड़े अधिकारी और बहुत बड़ी बड़ी सर्विसेज से निकले हुए लोग भारतीय जनता पार्टी में मिनिस्टर भी है,,, एमपी भी है,,,,सेना का उच्च अधिकारी अपने दिल मे खुवाहिशात भी रखते है तो एक ग्लैमर लाइफ तो है नेताओ की ,,,,,तो वे सोचते होंगे जैसे मुझे यस सर कहना पड़ता है कोई दिन ऐसा आये कोई मुझे सर कहे वैसे तो उन्हें फौजी कहते होंगे लेकिन नेता की हैसियत से वे रक्षा मंत्री बने तो खुद आर्मी चीफ उनको सर कहे ज़ाहिर बहुत सी जगह तक भगवा कलर हुआ है अब वैसे तो आर्मी की भी बहुत ज़्यादा ज़रूरत नही रह गयी है कुँव के आरएसएस चीफ का केहना है के महाज़ पर जंग के लिए आर्मी 5 महीने बाद पहुँच पायेगी और हमारी आर्मी तीन दिन में पहुंच जायेगी तो इंडियन आर्मी से ज़्यादा उनके पास हत्यार भी होंगे तभी तो हम मुकाबला कर पायेंगे!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R