गाजियाबाद मंत्री ने की समीक्षा बैठक कार्य करने के दिए आदेश

योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों व परियोजनाओं को समय -सीमा में पूरा करें -वी0के0 सिंह
गाजियाबाद राज्य मंत्री वी0के0 सिंह ने जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यकमों की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा          कि वह जिन निर्माण कार्यो व परियोजनाओं के लिए जो
समय सीमा निर्धारित है उसी में उसे पूरा करें। यदि परियोजना में किसी अधिकारी को कोई समस्या आ रही है या उसका निस्तारण शासन स्तर से होना है तो मुझे बतायें ,उसका निस्तारण कराया जायेगा।
श्री सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बिजली पानी एवं सड़क तथा
स्वास्थ्य सुविधायें आम जनता को उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें । कि उनके विभाग के जो भी कार्य चल रहे हैं। वह समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरे हों।
विदेश राज्य मंत्री ने मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि सौभाग्य योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना आदि योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित समय में पूरा करें। मुख्य अभियन्ता विद्युत ने बताया । कि आई0पी0डी0एस0 योजना के तहत 17 नये 33/11 के0वी0 सवस्टेशन प्रस्तावित थे । जिनमें से 16 पर कार्य प्रगति पर है 12 सबस्टेशन का ऊर्जीकरण पूरा हो गया है।अवशेष का कार्य जून 18 तक पूरा कर लिया जायेगा। योजना के तहत 33 के0वी0 के 9 सब स्टेशन की क्षमता वृद्वि की गयी है।
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने इस अवसर पर जनपद में विद्युत, सड़क, पुल तथा मैट्रो की चल रही विभिन्न बड़ी  परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के लक्षित परिवारों का विद्युत कनैक्शन दिये जा चुके है। उसके लिए जनपद में समय पर शिविर लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये है । कि ग्रामीण क्षेत्र में 31 मार्च से पूर्व शतप्रतिशत मीटर लगा दिये जाये। जिलाधिकारी ने सामाजिक सहायता योजना की विभिन्न पेंशन योजनाओं निराश्रित विधवा तथा वृद्वावस्था पेंशन व विकलांग पेशंन के सम्बन्ध में
समय पर चलाये गये अभियान एवं शिविरों के माधयम से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने हेतु की गई प्रशासनिक कार्यवाही की जानकारी दी।बैठक में विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण में इस बात का ध्यान पर ध्यान दिया जाये कि दो तरफ सड़क बनने के बाद बीच में एक दो कि0मी0 के पैंच छूटने न पाये जहाॅ पर ऐसा हो वहाॅ तत्काल पैच पूरे कर सडक बना दी जाये। श्री सिंह ने स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते
हुये कहा कि हैण्डपम्प स्थापना से ज्यादा महत्वपूर्ण है हैण्डपम्म से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता सही हो और वह पीने योग्य हो। मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने बताया कि जनपद में 393 हैण्डपम्प रिबोर तथा 404 नये हैण्डपम्प लगाये गये हैं। सभी विकास
खण्डों में एक रजिस्टर रखवाया गया है जिसमें खराब हैण्डपम्पों की शिकायत अंकित  की जा सकती हेै। शिकायत अंकित  होने पर तत्काल ब्लाक स्तर से सम्बन्धित कर्मी जाकर ठीक करते है ।श्री रजंन ने बताया कि जिले में कुल 31 पेयजल योजनाओं में से
25 योजनायें चालू हालत में है। निर्माणाधीन 10 परियोजनाओ में 5 परियोजनाओं में जलापूर्ति हो रही है वर्ष 2016-17 में चयनित ग्राम मीरपुर हिन्दू हेतु पेयजल योजना के लिए 175-63 लाख स्वीकृत है। योजना पर अब तक 96. 31 लाख रूपये व्यय किये जा
चुके है। बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने विजय नगर आर0ओ0बी0 निर्माण कार्य की प्रगति, गाजियाबाद में मैट्रों कार्य की प्रगति एवं विस्तार योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा लम्बित कार्य निर्धारित समय सीमा मे
पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय अन्त्यौदय योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास
कार्यक्रम तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना आदि की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच0एन0 सिंह ने जनपद की कानून व्यवस्था के बारे में श्री सिंह को अवगत कराया केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशत किया कि अपराधियों को बक्शा नही जाये ऐसे तत्व के खिलाफ सख्त कार्यवाही
कर जेल भेजे जायें।
बैठक में महापौर श्रीमती आशा शर्मा, नगर आयुक्त सी0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह उप जिलाधिकारी सदर प्रेम  रंजन सिंह, सहित
विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R