जहांगीराबाद पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ तीन गिरफ्तार
जहांगीराबाद* । नगर कोतवाली टीम ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों कॊ पकड़ा बदमाशों की गोली से कोतवाल कुलवीर सिंह पवार बचे बालबाल गोली बुलेटप्रुफ जेक्ट पर लगी । *एसपी देहात पी.के तिवारी* ने जानकारी देते हुये बताया की कोतवाली प्रभारी *कुलवीर* *सिंह* जब गांव कांरोजी के पास वाहन चेकिंग अभियान चाल रहे थे एक बाइक पर सवार तीन लोगों कॊ देख रुकने का इशारा किया तो उन्होने बाइक और और तेज कर दी जब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो उन्होने उन्होने पुलिस पर फायर करने शुरू कर दिये।पुलिस टीम ने घेरबंदी कर तीनो कॊ दबोच लिया तीनो के पास से तीन तमंचे जिन्दा कारतूस भी बरामद हुये । एक आरोपी ने *नगर में बिस्कुट व्यापारी से पंजाब बेंक पर हुई 75 हजार से लुट करना भी कबुला हॆ*।तीनो बदमाश थाना सिकंदराबाद निवासी हॆ सभी पकडे गये बदमाश पेशावर मुजरिम हॆ सभी के खिलाफ थाना सिकंदराबाद मे लुट हत्या के कई मामले दर्ज