दुकानदार पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले वशूली बाजों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई, पीड़ित भयभीत

आगरा । थाना हरीपर्वत क्षेत्र के टीपी नगर गड्डा मार्केट में पीड़ित दुकानदार राजा कबाड़ की दुकान चलाता है और उसी से अपना घर परिवार चलाता है। पीड़ित दुकानदार राजा का आरोप है कि 29 नवम्बर को सायं साढ़े आठ बजे क्षेत्र के दबंग योगेश व मोहन मोटरसाइकिल से पीड़ित की दुकान पर पहुंचे और पैसों की मांग करने लगे। पीड़ित दुकानदार के मना करने पर दबंगों ने जमकर गाली-गलौज की और पीड़ित दुकानदार पर एक-के-बाद-एक लगातार तीन फायर किए। जानलेवा हमले से दुकानदार ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई। इस दौरान पीड़ित चीखने चिल्लाने लगा, फायरिंग के बाद दहशत में आए लोग काफी संख्या में घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। लेकिन इससे पहले आरोपी अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मामले की जानकारी पीड़ित पक्ष ने तत्काल 112 पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इस के बाद पीड़ित ने थाना हरीपर्वत पहुंचकर लिखित तहरीर दी। घटना 29 नवम्बर दिन शनिवार की है‌। पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने ना तो अभी तक पीड़ित की एफआईआर दर्ज की और नाही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस पीड़ित पक्ष पर राजीनामे का दवाब बना रही है। वहीं आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न होने से क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त है और पुलिस की भूमिका संदिग्ध बनीं हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि हरीपर्वत पुलिस इन वशूली बाजों पर कोई ठोस कानूनी कार्रवाई करेगी? या फिर इन्हें दहशतगर्दी का सर्टिफिकेट जारी करेगी!

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R