ककुआ में अवैध कालोनी ध्वस्त
आगरा। प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया मौजा ककुआ में ग्वालियर रोड पर बलवीर सिंह, अनिल चौधरी ने गणेश पुरम नामक आवासीय कालोनी का निर्माण शुरू कर दिया। करीब 15000 वर्गमीटर बन रही इस कालोनी का लेआउट स्वीकृत नहीं है। विप्रा ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन काम बंद न होने पर गुरुवार को यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।