दुबई श्रीदेवी का शव आज भारत आ सकता है सूत्र
आज भारत आएगा श्रीदेवी का पार्थिक शरीर फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत का मामला अब आखिरी दौर पर है दुबई के अधिकारियों ने जांच पूरी कर भारतीय दूतावास को शव को सौंपने की तैयारी कर दी है श्रीदेवी के शरीर को लेप के लिए ले जाया गया है थोड़ी ही देर में शव को भारत के लिए रवाना किया जाएगा कुछ घंटो के बाद सबको भारत लाया जाएगा मुंबई में बोनी कपूर के बंगले पर श्रीदेवी के शव को रखा जाएगा जहां हजारों की संख्या में लोग उनके दर्शन के लिए खड़े हुए हैं उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी सूत्रों की माने तो अंतिम संस्कार तो कल ही किया जाएगा मामले की जांच अब पूर्ण रुप से हो चुकी है और स्पष्ट हो गया है कि मौत एक हादसा है सभी जांच प्रक्रियाओं के बाद शव को अधिकारियों के माध्यम से भारत लाया जाएगा