बिजनौर गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे मृतक विधायक के परिजनों से मिलने

 बिजनौर
रिपोर्ट- मौहम्मद इमरान /यूपी बिजनौर /मोबाइल  नम्बर 7037714519 बिजनौर बिजनौर गृहमंत्री राजनाथ सिंह  ने दी मृतक विधायक के परिजनों को  घर जाकर  सांत्वना   बिजनौरकेथानाक्षेत्र सयोहारा के  ग्राम आलमपुरी में स्वर्गीय विधायक लोकेन्द्र चौहान के घर सांत्वना देने पहुँचे ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह। ग्रह मंत्री के आगमन से छावनी में तब्दील हुआ ग्राम आलमपुरी। कई जिलों  की पुलिस को ग्रह मंत्री की  सुरक्षा के मद्देनज़र 2 दिन पूर्व से ही किया गया था  तैनात                                  ग्राम अलीमपुरी पहुँच कर स्वर्गीय विधायक लोकेन्द्र चौहान को ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनो से मुलाकात करते हुए इस दुख की घड़ी में सांत्वना देते नज़र आये। तो मीडिया से बात करते हुए पूरी इस मुश्किल समय भाजपा पार्टी को परिजनों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। विधायक के साथ हादसे का शिकार हुए 2 सुरक्षा कर्मियों के सवाल पर बोले कि उनके परिवार को मदद देने के लिए राज्य सरकार से बात की जाएगी।
कुछ दिन पूर्व नूरपुर विधायक लोकेंद्र चौहान का लखनऊ सीतापुर राजमार्ग पर समिट में भाग लेने जाते समय हुआ था हादसा जिसमे विधायक सहित 5 लोगो की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R