गुना नाबालिग बच्चियों से कराया जाता था देह व्यापार महिला सहित तीन गिरफ्तार

_  नाबालिग बच्चियों से कराया जाता था देह व्यापार मां-बेटी सहित दलाल गिरफ्तार

गुना। इम्मोरल ट्रैफिकिंग रैकेट के मामले में केंट पुलिस की सूझबूझ और एसपी की माॅनीटरिंग से शहर मे चल रहे देह व्यापार के धंधे का परत दर परत चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है।
स्थानीय चौधरी मोहल्ले में एक लंबे समय से संचालित बदनाम अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने मां-बेटी सहित एक दलाल को हिरासत मे लिया है।
गौरतलब है कि विगत दिवस एक नाबालिग बच्ची को बरामद कर पुलिस ने अनैतिक व्यापार में लिप्त दो युवतियों सहित तीन आरोपी हिरासत मे लिए थे जबकि उक्त अड्डे से आरोपी पति पत्नी भाग गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ और नाबालिग से लगातार मिल रही जानकारी में देह व्यापार में लिप्त तमाम लोगों की पहचान हुई है।
बरामद नाबालिग ने पुलिस को पूरी कहानी बताई है जो दर्दनाक और शर्मसार कर देने वाली है। उसके अबोध होने का फायदा उठाकर उसे रैकेट के दलालों ने एक नहीं कई बार कई जगह हवस के भेड़ियों के सामने सौंपा।

एसपी निमिष अग्रवाल की निगरानी में इस केस को डील कर रहे टीआई आशीष सप्रे और एसआई पूजा घुरैया ने बच्ची का विश्वास जीतने के लिए काफी मशक्कत की ।जब एसआई पूजा ने बच्ची से आपबीती सुनाई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बच्ची से पूछताछ की, बच्ची ने सिलसिलेवार अपनी आपबीती में उस जैसी बच्चियों के बचपन को पैसों और हवस की लालच में रौंदा गया है।
पुलिस ने बच्ची के कोर्ट मे इकबालिया बयान कराए हैं और परिजनों की सहमती से उसका मेडीको लीगल टेस्ट भी कराया जिसमे घटना के साक्ष्य मिले हैं।
पर्याप्त साक्ष्य मिलते ही पुलिस ने चौधरी मोहल्ले मे संचालित एक और अड्डे पर छापा मार कर वहां से आरोपी टीना पुत्री संजय भार्गव उम्र 19 साल और उसकी माँ मेनका उम्र 42 साल को गिरफ्तार किया है। साथ ही बूढे बालाजी की हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी से धंधे मे लिप्त दलाल आकाश पुत्र अशोक ओझा उम्र 19 साल को भी हिरासत मे लिया है।
जानकारी के मुताबिक आकाश ने भी बच्ची से दुष्कर्म किया और मेनका और टीना के साथ मिलकर उसे अड्डे पर आने वाले ग्राहकों के सामने रुपये लेकर पेश किया। इन लोगों ने किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दी और खिलौने, टाॅफी बिस्कुट देकर उसे चुप कराते रहे। मोहल्ले के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इन मां-बेटी के कारण परिवारों पर बुरा प्रभाव पङ रहा है इनके घर रात दिन बच्चियों, औरतों और आदमियों का आना जाना लगा रहता है।
बताया जाता है कि उक्त मां-बेटी एक लंबे अर्से अड्डे का संचालन कर रही हैं जो खासतौर पर नाबालिग बच्चियों को अपने जाल मे फंसाकर धंधे मे धकेल देती हैं।
इधर केंट पुलिस ने केस मे आईपीसी की धारा 363, 365, 368, 344, 354, 376(डी), 120 (बी); पोस्को एक्ट की धारा 7/8, 5/6, 16/17; एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1)(डब्ल्यू-1) (डब्ल्यू-2), 3(2)(5) और अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 3, 5, 6 का इजाफा किया है। तीनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ के लिए कोर्ट से सात दिन का रिमांड मांगा जा रहा है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R