बिहार 9 बच्चों का हत्यारे ने किया सरेंडर पुलिस रही खाली हाथ

‘9 बच्चों के हत्यारे’ मनोज बैठा ने किया सरेंडर|         बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार बोलेरो से कुचलकर हुई 9 बच्चों की मौत के मामले में भाजपा के नेता मनोज बैठा ने कल (बुधवार) देर रात पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. जानकारी के मुताबिक बैठा ने मुजफ्फरपुर एसपी के समक्ष सरेंडर किया. इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया. बाद में पुलिस उसे अस्पताल ले गई इस बात की जांच कराने के लिए कि दुर्घटना के दौरान उसके शरीर पर चोट आई थी. आपको बता दें कि जांच के बाद बैठा को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. दूसरी तरफ, इस मामले में सियासत बढ़ती जा रही है. विपक्षी दल आरजेडी ने इस मामले पर मंगलवार को विधानसभा के बाहर और भीतर जम कर हंगामा किया. 

नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कल कहा कि इस मामले पर ना तो प्रदेश के सीएम और ना ही सुशील मोदी ने माफी मांगी हैं. सरकार इस मामले को कालीन के नीचे दबाने की जुगत में लगी हुई है. आगे बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, अब नीतीश कुमार की अंतर-आत्मा कहां गई?

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R