एटा दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत 4 घायल
*दो बाइको की टक्कर मे एक युवक की मौत चार घायल| एटा अवागढ़-जलेसर मार्ग पर दो अलग अलग हुई बाइक दुर्घटनाओं मे एक युवक की मौत होगई एवं चार गम्भीर रूप से घायल हो गये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर देखने वालों का लगा तांता , घटनाक्रम के अनुसार गाँव मुसियार निवासी आशू पुत्र एवं मंगल सिह एवं सुनील पुत्र श्रीकृष्ण अपनी रिश्तेदारी से वापस अपने गाँव लोट रहे थे गाँव पौंढरी के निकट अग्यात वाहन टकरा कर गम्भीररूप से घायल हो गये । …. वहीं दुसरी घटना गाँव अकराबाद के बम्बे पर गाँव हाडई मलावन निवासी सोवरन सिंह एवं संदीप जो रिश्ते में चाचा भतीजे है रिश्तेदारी में मिलकर वापस अपने गाँव हाडई मलावन वापस जा रहे थे उसी दौरान पुन्हैरा निवासी युवक सज्जन पुत्र लेखराज सिंह से टकरा गये जिस में पुन्हैरा निवासी 20बर्षीय युवक सज्जन की मौके पर पर ही मौत हो गई वहीं चाचा भतीजे संदीप एवं सोवरन गम्भीररूप से घायल हो गये। मृतक एवं चारों घायलों को जलेसर समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया मगर घायलों की गम्भीर अवस्था को देखते हुए उन्हें आगरा भेजने की तैयारी है बाइक दुर्घटना की खबर लगते ही देखने बालों भारी भीड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एकत्रित हो गई भीड़ को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी