खदौली स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल, समय पर नहीं आते डॉक्टर, मरीज करते घंटो इन्तजार

आगरा। योगी सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सही करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं स्वास्थ्य केन्द्रो पर मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 24 घंटे डॉक्टर तैनात किए हैं बिजली चले जाने पर जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है लेकिन स्वास्थ्य केन्द्रो का बुरा हाल है केंटो पर बैठे अधीक्षक जनरेटर में डीजल नहीं डालते डीजल का पैसा खा जाते हैं स्वास्थ्य केन्द्रो पर मौजूद नहीं रहते 10:00 बजे तक अस्पताल में डॉक्टर नहीं आते जब के 8:00 बजे अस्पताल खुलने के निर्देश हैं ओपीडी प्रारंभ नहीं होती जब तक पर्चा नहीं बनेंगे ओपीडी कहां से प्रारंभ होगी पर्चा बनवाने के लिए मरीज इधर से उधर भटकते रहते हैं लेकिन पर्चा बनाने वाला कोई नहीं मिलता डिलीवरी के दौरान पैसा लिए जाते हैं खदौली स्वास्थ्य केंद्र का यही हाल है

एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के खंदौली स्वास्थ्य केंद्र राम भरोसे चल रहा है स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात अधीक्षक मनमर्जी से आते हैं कार्यालय पर ताला लगा रहता है जबकि सुबह 8:00 बजे अस्पताल में उपस्थित होने का समय है लेकिन कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिलता ओपीडी प्रारंभ होने के लिए प्रचार पहले बनवाना होता है लेकिन पर्चा बनाने वाला कोई नहीं मिलता मैरिज इधर से उधर भटकते रहते हैं ऑपरेशन के दौरान पैसे वसूले जाते हैं लोगों के साथ बदतमीजी की जाती है मरीज के तीमानदारो के साथ गलत व्यवहार किया जाता है रविवार की रात डिलीवरी के दौरान डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहे परेशानी होने पर दवा की आवश्यकता हुई लेकिन कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी लाइट जाने के बाद जब कहा गया कि जनरेटर से लाइट जल जाएगी लेकिन मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि जनरेटर में डीजल नहीं है अधीक्षक डीजल नहीं डालते आखिरकार मनमानी क्यों चल रही है उनकी जेब से पैसा जाता है या फिर सरकार की जेब से अधीक्षक की मनमानी के कारण क्षेत्रीय लोग परेशान हैं कई बार शिकायत हुई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी चुपचाप बैठजाते हैं सरकारी अस्पताल का बुरा हाल है सुबह 10:00 बजे तक अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे रात्रि के समय अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते मरीज कहां जाएं सुबह से ही मरीजों की लाइन लगी हुई थी लेकिन पर्चा बनाने वाला मौजूद नहीं था मरीज को देखने वाला डॉक्टर मौजूद नहीं था तो आखिर कहां जाएं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R