कल्याणपुर बदमाशों के बीच गैंगवार एक की मौत
– कल्यानपुर कला में अजय नाम के शातिर अपराधी को बदमाशो ने गोलियों से किया छलनी।
– हैलट अस्पताल में ले जाते वक्त हुई मौत। मौके पर कई अफसर मौजूद।
– कल्यानपुर पनकी रोड गली में बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम।
– 24 घंटे पहले अपहरण के मामले में जेल से था छुटा मृतक, के 2 अन्य भाइयो पर भी है अपराधिक मामले दर्ज।
– कल्यानपुर के एक शातिर अपराधी पर है हत्या का आरोप, पुलिस परिजनों की तहरीर का कर रही इंतजार।