चन्द्रावती बालिका इण्टर कालेज में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

आगरा:- जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार चन्द्रावती बालिका इण्टर कालेज न्यू आगरा में संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मा0 अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती रीता सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती रीता सिंह ने बताया कि हमारा भारतीय संविधान एक सम्पूर्ण संविधान है, जिसमें देश की विभिन्नता में एकता की उक्ति को साकार करते हुए हर प्रान्त के हर व्यक्ति के विषय में समता, स्वतंत्रता आदि अधिकारों पर विस्तृत विवरण दिया गया है, अधिकार के साथ हमें हमारे कर्तव्य भी बताये गये हैं। उन्होंने प्रत्येक कर्तव्य की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए यह कहा कि यदि हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे, तो किसी के अधिकारों का हनन नहीं होगा और हम सच्चे रूप में संविधान की भावनाओं का सम्मान कर पायेंगे और संविधान निर्माताओं के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर पायेंगे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अशीष कुमार चैरसिया ने बताया कि हमारे संविधान में प्रत्येक नागरिक के लिए समान अधिकार एवं कर्तव्य दिए गये हैं। हमारे संविधान में  जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर भेदभाव को स्थान नहीं दिया गया है। भारतीय संविधान विश्व का विस्तृत संविधान है। भारतीय संविधान में हर व्यक्ति को समान न्याय, कर्तव्य, अधिकार दिए गये हैं। संविधान को बनाने में 02 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा। हमारा संविधान आज ही के दिन 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकृत हुआ, परन्तु पूर्ण रूप से संविधान को 26 नवम्बर, 1950 को लागू किया गया। इसी अवसर पर प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर सिविल जज (जू0डि0) श्रीमती नम्रता शर्मा ने बताया कि हम सबको संविधान में दिए गये अधिकारों का भलीभांति पालन करना चाहिए। उन्होंने संविधान में दिए कानूनों के बारे में भी विस्तार से बताया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कविता मिश्रा द्वारा बताया गया कि भारत संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक प्रभुसत्ता सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य है। यह गणराज्य भारत के संविधान के अनुसार शासित है। भारत का संविधान, संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर, 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ। उन्होंने बताया कि हमारे संविधान में दिए गये कानूनांे, अधिकारों, कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
शिविर का संचालन अध्यापिका श्रीमती नूतन अग्रवाल द्वारा किया गया। चन्द्रावती बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या कु0 रजनी कदम्ब, अधिवक्ता श्री लक्ष्मीचन्द बंसल व छात्रा खुशी ने विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम समापन के तत्पश्चात संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित राष्ट्र की गरिमा, एकता और अखण्डता को बनाये रखने की दृढ़ संकल्प की शपथ ली गई।
इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक श्री सुरेश चन्द गुप्ता, उप प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा वर्मा, अध्यापिका श्रीमती रेखा वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पराविधिक स्वयं सेवक, कर्मचारीगण, कालेज की अध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R