आगरा थाना बरहन खंदौली मैं दो लड़की एक महिला से छेड़छाड़ पुलिस जुटी जांच में
आगरा थाना बरहन के आवलखेड़ा में दलित नाबालिग लड़की से दुराचार की कौशिस मारपीट आरोपी के भाई ने पंच बन 5 जूता मार कर कराया फैसला परिवार दहशत में: दलित नाबालिग से दुराचार का प्रयास 5 जूता मार कर फैसला ( 1 ) कूड़ा डालने गई थी लड़की रास्ते में दुराचार का प्रयास मारपीट (2)आरोपी के भाई ने आरोपी मैं मारे 5 जूता (3) दबंगों के डर से थाने तक नहीं पहुंचा पीड़ित। (4 ) दबाव डालकर मामला किया रफा-दफा आगरा दलितों के साथ अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहै है सरकार कितने भी प्रयास करें लेकिन दबंग अपनी खुद सरकार चलाते हैं उनके आगे शासन-प्रशासन सब कुछ बोना है ऐसे दबंगों के खिलाफ गरीब तो आवाज ही नहीं उठा पाते लेकिन शासन-प्रशासन भी उनकी मुट्ठी में रहता है उनके खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने के कारण उनके हौसले हमेशा बुलंद रहते हैं एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर साफ निकल जाते है ऐसा ही एक मामला थाना बरहन के ऑवलखेड़ा में सामने आया हैं आज सुबह वाल्मीक समाज की नाबालिग लड़की घर से कूड़ा डालने के लिए पास के ही खेत में गई थी वहां पहले से ही घात लगाए बैठा टिंकू उर्फ सत्य प्रकाश पुत्र विजेंद्र सिंह परमार निवासी ऑवलखेड़ा ने लड़की को जबरन पकड़ लिया जब उसने विरोध किया तो उसको मारा पीटा लडकी की आवाज सुनकर आसपास और घर वाले लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन मौका पाते ही आरोपी भाग निकला जब मामला तूल पकड़ता दिखाई दिया तो आरोपी के भाई ने आरोपी को साथ ले जाकर सभी के सामने पांच जूते मार कर माफी मांगी और मामले को वही रफा-दफा करने की बात कही लेकिन बाल्मिक समाज के कुछ लोगों ने विरोध किया पीड़ित परिवार गरीब होने के कारण दबंगों के आगे झुकना पड़ा और थाने तक नहीं जाने दिया आरोपी इतना दबंग है कि उसने कई बार लोगों के ऊपर गोलियां तक चलाई है लेकिन दबंगई के चलते कोई आवाज नहीं उठाता और गरीब डर के चुपचाप बैठ जाते हैं ऐसा ही एक मामला 1 वर्ष पहले थाना क्षेत्र के नयावास में भी हुआ था दुराचार के आरोपी में पंचो के द्वारा 5 जूता मार कर फैसला कर मामले को रफा-दफा करा दिया था मामला महिला आयोग तक पहुंच जाने के कारण पंचायत पर भी मुकदमा कायम किया गया था दूसरी घटना थाना बरहन के लेने आए गांव के ही लड़के ने छेड़छाड़ कर दी लड़की के सीखने के बाद परिवारीजन पहुंचे तो आरोपी भाग निकला पीड़िता के भाई ने जब आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी के घर वालों ने पीड़िता के भाई को पीटा पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा चौकड़ा निवासी बल्लू पुत्र अल्लू जाटव ने नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ कर दी और लड़की के भाई के साथ मारपीट कर दी पुलिस जांच में जुट गई है तीसरा मामला थाना खंदौली के गांव उस्मानपुर का है या होली खेलने के बहाने दो युवा घर में घुस गए घर में सो रही महिला के साथ छेड़खानी करती सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से मामले की जानकारी कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है