कानपुर बैंक लॉकर लूट का खुलासा 11 गिरफ्तार झारखंड के गैंग ने दिया था घटना को अंजाम
कानपुर
– में लॉकर काटकर हुई लूट का खुलासा
– नौबस्ता थाना क्षेत्र में बैंक के लॉकर काट कर की थी लूट
– 11 आरोपी हुए गिरफ्तार 2 की तलाश जारी, लूटे गए करोडों के जेवर हुए बरामद
– झारखंड के गिरोह ने वारदात के दिया था अंजाम, गैंग में संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक की रही अहम भूमिका
– लुटेरो को मरीज बनाकर डॉक्टर ने अस्पताल में किया था भर्ती वही हुआ था माल का बटवारा
– पीपीएन मार्केट में बैजनाथ रामकिशोर में इसी गैंग ने की थी करोड़ो की चोरी।
– कन्नौज में ग्रामीण बैंक में कर चुके लूट का प्रयास 50 से ज्यादा बैंको में रेकी के बाद कानपुर को बनाया था निशाना
– आईजी ने केंद्र सरकार को लिखा बैंको की सुरक्षा को लेकर पत्र, डीजीपी ने ढाई लाख के इनाम की घोषणा की