नोएडा सेक्टर 11 में नाबालिक की लाश मिली पेड़ पर हत्या की आशंका
ब्रेकिंग न्यूज
-नोएडा के कोतवाली थाना सेक्टर -11 स्थित आरावली अपार्टमेंट के पास के घर के पास शनिवार शाम एक पेड़ पर नाबालिग किशोरी का शव लटका मिलने हड़कंप मच गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. बताया जा रहा है कि नाबालिग किशोरी की मौत के पीछे उसके मां-बाप पर आरोप लगा है.
पुलिस ने शक के आधार पर मां-बाप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. किशोरी का चप्पल पेड़ के नीचे मिला, जबकि शव पेड़ पर दुपट्टे के सहारे करीब 20 फीट की ऊंचाई पर लटका था. किशोरी इतनी ऊंचाई तक पेड़ पर कैसे चढ़ी इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
फिलहाल अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि मौते के पीछे क्या वजह रही है. वहीं पुलिस के मुताबिक लड़की का पास में रहने वाले एक लड़के से प्रेम संबंध चल रहा था. जिसको लेकर घर वालों ने उसे कई बार समझाया था. लेकिन वो नहीं मान रही थी. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है