फिरोजाबाद लूट के 10 सोफा बरामद दो लुटेरे गिरफ्तार दो फरार
*सिरसागंज पुलिस ने पकड़े दो लुटेरे-दो फरार*
*एसएसपी ने किया वार्ता कर खुलासा*
फ़िरोज़ाबाद-थाना सिरसागंज पुलिस ने लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस बारे में एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित वार्ता के दौरान बताया बताया एसएसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह और सीओ सिरसागंज के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के चलते बीती रात सिरसागंज एसओ रवीन्द्र दुबे ने अपनी टीम के साथ अमर कोल्ड स्टोर के पास कौरारा रोड से दो लुटेरों लूट की योजना बना रहे थाना नसीरपुर क्षेत्र रजौरा निवासी भूरा उर्फ़ सनी पुत्र नानक सिंह और शंकर यादव पुत्र शिनोद कुमार निवासी थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर सेक्टर चार नई आबादी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी अन्नू उर्द अंकित केले वाला एवं वसीम फरार हो गए। दोनों के पास से लूट के सभी दस सोफ़ा सेट, एक लावा मोबाइल, लूट में प्रयोग की गयी स्कॉर्पियो कार बरामद को गयी। दोनों ने 28 फरवरी 2018 को सिरसागंज उखरेंड तिराहे के पास से निकलते सोफ़ा सेट से भरे लोडर टेम्पो को साथियो संग लूटना स्वीकारने के अलावा अन्य कई घटनाओ का इकबाल किया है। एसएसपी ने कहा लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा-