आगरा गुंडई के बल पर विश्वविद्यालय की परीक्षा
गुंडई के बल पर विश्वविद्यालय की परीक्षा हर रोज कॉलेज में पहुंचती है पुलिस कल आगरा में पिस्टन के बल पर कराई जा रही थी परीक्षा आगरा तहसील एत्मादपुर के बरहन क्षेत्र में माया देवी महाविद्यालय में हर रोज पुलिस पहुंचती है छात्रों का आरोप है कि प्रबंधक और उसके पिता करा रहे हैं विश्वविद्यालय की परीक्षा ।
आधे घंटे बाद दिया जाता है प्रश्न पत्र गुंडई के बल पर कराई जा रही है नकल परीक्षा के दौरान निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी के सामने प्रबंधक और उसके पिता कॉलेज परिसर में उपस्थित थे लेकिन उप जिलाधिकारी को वहां से जाने के बाद पता चला कि प्रबंधक और उसके पिता परीक्षा मैं उपस्थित है। प्रश्न पत्र देर से मिलने की शिकायत छात्र छात्राओ ने देव कालेज के अध्यापको से की।
निरीक्षण के दौरान कालेज प्रबंधक और उसका पिता मीडिया कर्मियौ पर भडक गये , मामले को s d m ने सम्भाला , छात्रौ ने बताया कि निरीक्षण के समय कार्यालय में चहेते छात्रौ की सौल्वर से लिखवाई जा रही थी कांपियां जब किे नियमानुसार कॉलेज प्रबंधक या उनका कोई रिश्तेदार कॉलेज प्रांगण तक में नहीं रह सकता फिर भी गुंडई के बल पर सब कुछ चल रहा है sdm की छापेमारी के दौरान कुछ तो नहीं मिला लेकिन शाम को छात्रों ने हंगामा काटा और कहा कि पेपर काफी लेट दिया गया था हर रोज ऐसा ही कॉलेज प्रबंधक अपने गुंडई के बल पर करता है