आगरा आगरा जलेसर रोड पर ट्रैक्टर ट्राली ने दो को कुचला
आगरा जलेसर रोड पर आलू ट्रौला ने बाइक सबारो को कुचला एक की मौत
आगरा थाना खंदौली क्षेत्र के नादऊ आगरा जलेसर रोड पर आज दोपहर आलू से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सबारों को कुचल दिया एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई एक की हालत गंभीर है राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया तो वही मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गांव सतेरा के बताए जा रहे हैं मृतक एवं घायल