योगी ने उत्तराखण्ड की वरिष्ठ लोकगायिका पद्मश्री बसन्ती बिष्ट एवं दल को अपने आवास पर आमंत्रित कर सम्मानित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड की वरिष्ठ लोकगायिका पद्मश्री बसन्ती बिष्ट जी एवं दल को अपने आवास पर आमंत्रित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बसंती जी ने मुख्यमंत्री को पारंपरिक “जागर” की पंक्तियां भी गाकर सुनाई। इस अवसर पर पद्मश्री मालिनी अवस्थी भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R