सासनी में सपा सांसद के बयान पर विरोध, क्षत्रिय महासभा ने किया पुतला दहन
हाथरस। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान के खिलाफ आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सासनी गेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। महासभा के सदस्यों ने सांसद का पुतला दहन किया और चप्पल-जूतों से पिटाई कर अपना गुस्सा जाहिर किया। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि राणा सांगा एक महान देशभक्त और प्रतापी राजा थे लेकिन सांसद सुमन गलत इतिहास पढ़कर उनका अपमान कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में कोई भी प्रतिनिधि ऐसा करेगा तो उसे कठोर विरोध का सामना करना पड़ेगा।