आवलखेड़ा में रामलीला सुमन के पुतले को जूते की माला पहनाकर लगाई आग

रामजीलाल के पुतले को जूते की माला पहनाकर लगाई आग

संसद में राणा सांगा पर की अभद्र टिप्पणी से हिन्दू क्षत्रियों में उबाल

क्षत्रियों की बाईसी कहे जाने वाले आवलखेड़ा में आक्रोश

आगरा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा संसद में राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी से क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया है रामजीलाल सुमन के द्वारा राणा सांगा को गद्दार बताते हुए हिन्दू क्षत्रियों की उनकी औलाद कहते हुए संसद में कहा था उनकी औलाद भी गद्दार है इस बयान को लेकर क्षत्रिय समाज में अब आक्रोश फैला जा रहा है संसद से उठी चिंगारी अब सौला बनती जा रही है ताज नगरी आगरा में रामलाल की जीव काटने को लेकर ₹100000 का इनाम घोषित किया गया तो वहीं दूसरी तरफ एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र क्षत्रियों की बाईसी कहे जाने वाले आवल खेड़ा में क्षत्रिय समाज के द्वारा चौराहे पर रामजीलाल सुमन के पुतले को जूते की माला पहनकर जूते मारे गए उसके बाद आग लगा दी गई छतरिया समाज के लोगों का कहना है कि जिस प्रकार संसद में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है ऐसे व्यक्ति को इस क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा और आने वाले चुनाव में अगर प्रचार करते हुए दिखाई दिया तो ऐसे व्यक्ति को सबक सिखाया जाएगा क्षत्रिय समाज के युवाओं का कहना है कि समाज के प्रति गंदी सोच रखने वाले ऐसे नेता को क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा चुनाव नजदीक है इसका असर चावन पर देखने को मिल सकता है पुतला दहन करने की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R