मथुरा खाद्य विभाग टीम ने 50लाख की कोल्ड्रिंग से भरा गोदाम किया सील

शेरगढ़ में 50 लाख की कोल्ड ड्रिंक सील

मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार शाम शेरगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख की कोल्ड ड्रिंक से भरे गोदाम को सीज कर दिया। एक्सपायरी डेट की सैकड़ों बोतल कोल्ड ड्रिंक नष्ट कराई और तीन नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा विभाग के डीओ चंदन पांडेय के नेतृत्व में एफएसओ शैलेंद्र रावत, ओपी सिंह और अरविंद कुमार की टीम गुरुवार शाम शेरगढ़ पहुंची। यहां एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक की बिक्री की सूचना मिली थी। इस दौरान कस्बे के कोल्ड ड्रिंक कारोबारी टीकम सिंह की गाड़ी माल लेकर सप्लाई के लिए जा रही थी। टीम ने उसे रोककर अलग-अलग कंपनियों की कोल्ड ड्रिंक के तीन नमूने लिए। इस दौरान विभिन्न ब्रांड के एक्सपाइयरी डेट की 783 बोतल कोल्ड ड्रिंक नष्ट करा दीं। चंदन पांडेय ने बताया कि टीम गोदाम पहुंची तो मालिक ताला लगाकर भाग गया था। उसमें करीब 50 लाख का माल रखा था। गोदाम सील कर दिया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R