गौतम बुद्ध नगर राजस्व टीम ने लाखो वसूले एक को हवालात में किया बंद
गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫ राजस्व वसूली अभियान के तहत दादरी तहसील के अधिकारियों ने 27 लाख 10 हजार 500 रूपया वसूला, एक बकायेदार को हवालात में किया बंद।▫▫▫▫▫ जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में दादरी तहसील के अधिकारियों द्वारा राजस्व वसूली करने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज उनकी तहसील में तहसीलदार पीएल मोर्य सहयोगी अधिकारी नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह तथा अन्य स्टाफ के द्वारा 27 लाख 10 हजार 500 रुपए की वसूली सुनिश्चित की गई है। जिसमें लॉजिकेस कंपनी से श्रम देय का दो लाख 80 हजार ₹500, रघुवीर सिंह से बैंक देय का 5 लाख, ज्ञानेंद्र से विद्युत देय का 1 लाख 94 हजार, संदीप त्यागी से विद्युत देय का 2 लाख 50 हजार, बी डी शर्मा से स्टाम्प देय का एक लाख पचास हजार, प्रेमिया बिल्डटेक से स्टाम्प देय 10 लाख, कॉम पार्लर न्यूज़ एंड मीडिया से विद्युत देय का दो लाख अन्य वसूली में श्रम देय का 1 लाख 36 हजार रुपए वसूल किया गया है। इसके अतिरिक्त विद्युत देय में 614246 के बकायेदार बिजेंदर सन ऑफ प्रकाश के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही के अंतर्गत तहसील की हवालात में बंद किया गया है । उन्होंने बताया कि आगे भी निरंतर रूप से वसूली करने के लिए तहसील स्टाफ के द्वारा शक्ति से कार्रवाई की जाएगी। अतः समस्त बकायदार अपनी अपनी धनराशि तहसील दादरी में जमा कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में सभी बकाएदारों के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*