गायत्री मंदिर के सामने जलभराव, नाले पर है दबंगो का कब्जा, सड़क की पटरियों पर अवैध कब्जा, पर्यटक परेशान

आगरा। तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत आवलखेड़ा में पर्यटक स्थल गायत्री मंदिर के सामने रोड पर जल भराव रहता है काफी समय से इस समस्या का हल नहीं हो पा रहा नाले पर दबंगों का कब्जा होने के कारण पानी की निकासी नहीं होती पानी की निकाशी के लिए झरना नाले तक नाले का निर्माण हो तो समस्या का हाल हो सकता है।

गायत्री मंदिर दुनिया में विश्व विख्यात है हर रोज यहां पर्यटक आते हैं लेकिन मंदिर के सामने जल भराव बना रहता है पानी निकासी के लिए नाले में गंदगी भरी होने के कारण समस्या बनी रहती है नाले पर मकान एवं दुकानदारों का कब्जा है उसकी सफाई नहीं हो पाती इसलिए चाल बराबर की स्थिति का मुख्य कारण है दूसरी तरफ नाली का पानी किसी तालाब में नहीं जाता ग्राम पंचायत की जमीन में जाता है जब तक नाले का निर्माण झरना नाले तक नहीं होगा तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा।

पानी के लिए नहीं है कोई तालाब
आधे गांव का पानी गायत्री मंदिर के सामने से नाले में जाता है इस पानी के लिए कोई तालाब नहीं है अन्य तालाबों में आधे गांव का पानी जाता है स्वास्थ्य केंद्र के सामने पंचायत की जमीन पर पानी भर जाता है पानी निकासी के लिए कोई जगह नहीं है।

झरना नाले तक हो नाले का निर्माण
पानी की समस्या का समाधान तभी हो सकता है जब नाले का निर्माण झरना नाले तक हो अगर ऐसा नहीं होता है तो समस्या का समाधान नहीं होगा।

एक तरफ का नाला कर दिया है बंद
श्रीदा॓न कुबरिर इंटर कॉलेज की तरफ काफी वर्ष पहले नाले का निर्माण हुआ था लेकिन दुकानदारों ने उसे नाले को बंद कर दिया इस कारण भी जलभराव की स्थिति बनी रहती है।

नाले पर है अवैध कब्जा
दूसरी तरफ बने नाले पर मकान मालिकों एवं दुकानदारों का अवैध कब्जा है नाले की सफाई अच्छी तरह से नहीं होती जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती इस कारण जल निकासी नहीं हो पाती।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R