आगरा एंबुलेंस की जगह 100 डायल ने पहुंचाया जच्चा को हॉस्पिटल
करौली पैदल जाते यात्री ने बच्चे को जन्म दिया
पुलिस की बुराइयां तो सब दिखाते हैं अच्छाइयां भी दिखानी चाहिए U P 100 पर तैनात पुलिसकर्मी प्रमोद ने सहारना बाला काम क्या है आज फतेहपुर सीकरी में एक 19 वर्षीय महिला को रास्ते में तड़पता देख कर अचानक हंड्रेड गाड़ी को रोककर उसके पास जाकर उससे पूछा क्या परेशानी है आपको तो उसके पति ने बताया मेरी बीवी को डिलीवरी टाइम है तो पुलिसकर्मी प्रमोद ने तुरंत अपनी हंड्रेड गाड़ी में डालकर फतेहपुर सीकरी सीएससी मैं ले जाकर भर्ती कराया तो उतारते ही महिला ने एक लड़के को जन्म दिया माया पति का नाम सनी गेंदा नगर बोदला के रहने वाले हैं इतवार को अपने घर से केला देवी के मंदिर में पैदल यात्रा पर जा रहे थे फतेहपुर सीकरी के मोड़ बायपास पर ही फतेहपुर सीकरी यूपी हंड्रेड डायल को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं यह ना आते तो पता नहीं क्या होता U P 100 49 नंबर गाड़ी जिस पर तैनात प्रमोद कुमार चालाक लखमीचंद और कॉस्टेबल विनीत कुमार मौके पर मौजूद रहे