गौतमबुद्धनगर राजस्व टीम ने 4 बकाएदारों को किया हवालात में बंद

गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫ दादरी तहसील में राजस्व वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान 4 बकाएदारों को हवालात में किया बंद▫▫▫▫▫ जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत दादरी तहसील के द्वारा आज बड़ी कार्यवाही की गई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह ने बताया कि नरेश 67,000 का बकायेदार सुनील 70000, सरजीत 80000 तथा रामचंद्र 98000 का बकायेदार के द्वारा धनराशि जमा न कराने पर वसूली अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए उन्हें दादरी तहसील के लॉकअप में बंद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आज वसूली अभियान के दौरान तहसील स्टाफ के द्वारा 52 लाख रुपए की वसूली सुनिश्चित की गई है । राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R