फिरोजाबाद साइबर क्राइम टीम में लाखों के मोबाइल ढूंढ निकाले

साइबर क्राइम टीम ने ढूंढें एक लाख की कीमत के करीब दस गिरे हुए मोबाईल*

*24 घंटे रहती है साइबर क्राइम पर नजर*

फ़िरोज़ाबाद-एसएसपी डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिले में इन दिनों सबसे बेहतर कार्य कर रही है साइबर सेल प्रभारी डॉ देवेंद्र पाल सिंह की टीम। जिसका उदाहरण है पिछले डेढ़ माह के अंदर खोये एंड्रॉयड मोबाईल जो गिर गए थे उनको ढूंढ लिया गया, जिनकी कीमत एक लाख के करीब है। जिनके मोबाइल बरामद हुए उनमे शिकोहाबाद के नगला रामचंद्र निवासी मोहित पुत्र सुरेश चंद्र, क्राइम ब्रांच फ़िरोज़ाबाद कांस्टेबल करतार सिंह, पुलिस लाइन फ़िरोज़ाबाद कांस्टेबल पप्पू सिंह, सिरसागंज के जायमई निवासी विश्वनाथ प्रताप सिंह, एका से बृजेश कुमार, थाना उत्तर क्षेत्र जैन नगर से एडवोकेट पंकज दुबे, शिकोहाबाद के चर्च कंपाउंड निवासी आनंद मिश्रा जिनसे लूट हो गयी थी, थाना उत्तर क्षेत्र सुदामा नगर निवासी पवन कुमार, थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के पास निवासी आशीष मिश्रा, थाना रसूलपुर क्षेत्र रसीदपुर कनैटा निवासी प्रमोद कुमार हैं जिन्होंने साइबर सेल की टीम का आभार व्यक्त किया। वहीं रामगढ़ के चनोरा निवासी हरेन्द्र पुत्र हरिशंकर के खाते से 29 जनवरी 2018 को ऑनलाइन शॉपिंग कर किसी ने 56 हजार रुपये पार कर दिए थे काफी लेट मामला दर्ज कराने के बाद भी साइबर सेल टीम ने खाते में पाँच हजार रुपये वापस करवा दिए थे। इस तरह साइबर सेल की टीम में कांस्टेबल प्रवीन कुमार भी शामिल हैं। साइबर सेल प्रभारी डॉ देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया उनकी टीम 24 घंटे काम कर रही है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R