आगरा बरहन दरोगा सिपाही पर रिश्वत के आरोप दोनों का तबादला
ब्रेकिंग न्यूज़ आगरा थाना बरहन के नगला अडू निवासी अंगद ने बरहन थाने में तैनात दरोगा विजय कुमार व सिपाही नरेंद्र पर रिश्वत लेने के आरोप कप्तान से की थी शिकायत रिश्वत के आरोपों के सबूत वादी पक्ष न दे सके इस कारण बड़ी कार्यवाही ना हो सकी लेकिन पुलिस कप्तान ने दरोगा को गोरखपुर जोन सिपाही को जौनपुर किया ट्रांसफर