दिल्ली पानी को लेकर एक युवक की हत्या
पानी ने ले ली युवक की जान दिल्ली के वज़ीरपुर में पानी को लेकर हुए झगड़े ने एक शख्स की जान ले ली। दिल्ली जहां पानी फ्री देने का क्रेडिट सरकार लेती है, लेकिन पानी मुहैया कराने का जरिया नहीं ढूंढ पा रही। पिछले 3 महीनों से दिल्ली और हरियाणा के बीच यमुना के पानी को लेकर झगड़ा और बढ़ गया है, पब्लिक परेशान है।