बिजनौर पैसों के लालच में जीजा ने साली को बेचा

 -चन्द पैसो की खातिर जीजा ने साली को बेचा 

रिपोर्ट – मौहम्मद इमरान -यूपी बिजनौर मोबाइल नम्बर 7037714519 
 
जहाँ एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात हो रही है वही दूसरी तरफ आज भी महिला को वस्तु की तरह इस्तेमाल किया जाता है यही नहीं महिला को  ख़रीदा और बेचा भी जाता है  इसी तरह का एक मामला जनपद बिजनोर के थाना क्षेत्र स्य्होरा मे उस वक़्त देखने को मिला जब एक जीजा ने अपनी साली को ही बेच डाला। यह मामला है जनपद बिजनौर के गाँव बिशनपुरा का जहाँ एक महिला की इज्ज़त का सौदा भी हो गया लेकिन किसी को कानो कान भनक भी न पडी । दरअसल महोबा की रहने वाली पूजा की शादी उसके माँ बाप ने मथुरा में की थी 
 -दरअसल बिजनौर की तहसील  धामपुर थानाक्षेत्र के गाँव बिशनपुरा का रहने वाली  पूजा का जीजा हरिओम पूजा को उसकी ससुराल से यह कहकर अपने घर  लाया था कि उसकी दीदी की तबियत ख़राब है और घर में काम की परेशानी हो रही है लेकिन गाँव लाकर जीजा हरिओम ने पूजा का सोदा डेढ़ लाख रूपये में शिवालाकला थाने के गाँव मुरहातपुर निवासी संजय के साथ कर डाला  और पूजा को संजय के हवाले कर दिया लेकिन किसी तरह से पूजा उसके चंगुल से निकल भागी तो संजय ने कुछ लोगो के साथ उसका पीछा किया और स्योहारा में रेलवे क्रासिंग पर पकड लिया और ज़बरदस्ती अपने वाहन में डालने लगे लेकिन उसी वक़्त पूजा के शोर मचाने से आसपास के लोग उसकी मदद को आ गए जिनको देख कर पूजा का अपहरण करने वाले लोग भाग निकले जबकि अपहरणकर्ताओं में से संजय के भाई देवराज को लोगो ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही  है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R