आगरा बरहन कॉपी छीनने का किया विरोध तो छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

कॉपी छीनने का छात्रों ने किया विरोध तो दौड़ा दौड़ा कर पीटा थाने में मुकदमा दर्ज हर रोज छात्र छात्राओं से होती है मारपीट अपने आपको बताता है कुलपति का रिश्तेदार आगरा विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही है लेकिन परीक्षा के दौरान कुछ कॉलेजों के प्रबंधक गुंडई करते हैं और हर रोज छात्र छात्राओं से मारपीट करते हैं पैसा न देने पर पेपर कॉपी एक घंटे लेट दी जाती है और 1 घंटे पहले ले ली जाती हैं जो लोग पैसा देते हैं उनको समय से सब सेवा उपलब्ध कराई जा रही है कई दिनों से विवादों में माया देवी कॉलेज चल रहा है यहां हर रोज छात्र-छात्राओं से मारपीट की जाती है और पुलिस भी पहुंचती है लेकिन मामला रफा-दफा हो जाता है उप जिलाधिकारी एत्मादपुर रजनीश मिश्रा नायब तहसीलदार डॉ गजेंद्र सिंह ने भी कॉलेज के अंदर छापा मारा था उस दौरान प्रबंधक और उसके पिता व अन्य गुंडे कॉलेज में ही मिले नायब तहसीलदार ने सभी को कॉलेज से बाहर भगा दिया और हिदायत दी कि अगर कॉलेज प्रांगण में दिखाई दिए तो मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा लेकिन दूसरे दिन उस ने हद ही पार कर दी छात्र-छात्राओं को एक घंटा लेट पेपर दिया गया और पहले ले लिया गया इसका विरोध छात्र-छात्राओं ने किया तो उनको गाली गलौज दी उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा छात्र-छात्राओं द्वारा 100 नंबर पर सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची छात्र छात्राओं की तहरीर पर थाने में मणिकांत गौतम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R