तमंचा सहित युवक गिरफ्तार
दतिया थाना गोदन की कार्यवाही
जसबंत पिता रघुबीर दांगी उम्र 36 साल निबासी टेंडोत को मुखबर की सूचना पर से अबैध हथियार सहित जसबंत दाँगी को मय 315 बोर के कट्टा ब 2 जिन्दा कारतूस के साथ टेंडोत के हनुमान जी मंदिर के पास पकड़ा हथियार व् कारतूस जप्त कर आरोपी को धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया थाना प्रभारी गोदन बेभब गुप्ता, A.S.I.ऐस.ऐस.तोमर,A.S.I.शाक्य आरक्षक संतोष सैनिक भगवान सिंह रामलखन आदि टीम द्वारा कार्यवाही की गई