कानपुर कर्नाटक के व्यापारी ने होटल में जहर खाकर की आत्महत्या
कानपुर ब्रेकिंग-
कर्नाटक बैंगलौर के व्यापारी ने होटल में सल्फास खाकर की आत्महत्या।
19 मार्च से ठहरा था होटल राजा सेठ के रूम नंबर 310 में ।
तीन दिन तक कमरा न खुलने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना।
मौके पर पहुची कलेक्टरगंज पुलिस। कर्नाटक के ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान।
सीओ व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुचीं पुलिस मामले की कर रही जांच।