आगरा खंदौली में तहसीलदार ने हटवाया चकरोड से अवैध कब्जा
खंदौली मे तहसीलदार ने चकरोड को करवाया कब्ज़ा मुक्त
आगरा । खंदौली के ग्रामसभा रामनगर के चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत बीते माह सामाजिक कार्यकर्ता अनीष उपाध्याय (अन्तू भईया) ने जनसुनवाई के माध्यम से दर्ज कराई थी जिसमे कहा था कि ग्राम सभा रामनगर मे चकरोड पर कई सालों से अवैध कब्जा कर रखा है
सुनवाई न होने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने सांसद से शिकायत की तो तहसील प्रशाशन हरकत मे आया और आनन फानन मे तहसीलदार प्रेमपाल सिंह राजस्व टीम मे कानूनगो ललित नारायण लेखपाल बृजगोपाल सोलंकी, विनोद कुमार हरिओम सारस्वत और पुलिस बल के साथ ग्राम सभा रामनगर के चक रोड को कब्ज़ा मुक्त करवाने के लिए पहुँचे और पैमाइश करके बुल्डोजर चलवा कर अवैध कब्जा हटवाया किसानों ने पैमाइश पर विरोध जताया जिस पर तहसीलदार ने कहा कि मै कब्ज़ा रोड को कब्ज़ा मुक्त कराने आया हूँ अगर चक को पूरा कराना है तो शिकायत करिए जब चक पूरा होगा
चक रोड से कब्ज़ा हटने से किसानों के चेहरों पर ख़ुशी की लहर दौड़ गईं
सामाजिक कार्यकर्त्ता अनीष उपाध्याय (अन्तू भईया) ने कहा अभी ग्रामसभा रामनगर से और अवैध कब्जों को कब्जा मुक्त के लिए शिकायत की जायेगी