गौतमबुद्धनगर कुपोषित बच्चों को देखने पहुंचे अधिकारी

गौतमबुद्धनगर ▫▫▫▫ जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम विभाग के अधिकारी कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की कार्यवाही निरंतर रूप से कर रहे हैं। इस क्रम में सीडीपीओ संध्या सोनी के द्वारा आज NRC भंगेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय केवल एक ,परी नाम की बालिका भर्ती पाई गई। बालिका के स्वास्थ्य मैं सुधार हो रहा हैं। माह फ़रवरी मैं 5 बच्चे किशोरपुर व दूडेरा से पोषण पुनर्वास केंद्र लाए गाए थे जिनको होली पर्व के कारण भर्ती नहीं कराया गया था। आज पुनः Rbsk teem,AAA, मुख्यसेविका को बच्चों को तत्काल भर्ती कराने को कहा गया। कुपोषण मुक्त गाँव बना ने मैं Nrc की अहम भूमिका हैं। उन्होंने इस संबंध में गाँव गोद लिये अधिकारीयो का आह्वान किया है कि समस्त संबंधित अधिकारीगण अपने अपने गांव के कुपोषित बच्चों को एनआरसी केंद्र पर भिजवा कर उन्हें पोषित बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे तो निश्चित रुप से सभी गांव में बच्चे स्वस्थ बन सकेंगे। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R