बिजनौर जमीन के चंद टुकड़ों के खातिर भाई ने की भाई की हत्या
-कलियुगी भाइयों ने की भाई की हत्या
रिपोर्ट -मौहम्मद इमरान -यूपी बिजनौर म मोबाइल नम्बर -7037714519
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर मे जमीन के चंद टुकड़ों की खातिर की कलियुगी भाइयों ने दिनदहाड़े अपने भाई की हत्या आज सुबह सूरजभान अपने गंगा खादर मीरापुर के जंगल में अपने खेतों पर किसी काम से जा रहा था तभी उसके भाइयों मैं हाथापाई हुई उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया की उसके ही भाई उसकी हत्या कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी
विऔ . बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र मीरापुर गंगा क्षेत्र का मामला है सूरजभान पुत्र सोडल सिंह निवासी मीरापुर अपने भाइयों से जमीनी विवाद के चलते दीया हत्या को अंजाम बहन मिथलेश का आरोप है कि सूरजभान का उसके भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते उसके बड़े भाई ने सूरजभान की हत्या की ग्रामीणों के मुताबिक सूरजभान का पारिवारिक व्यवहार कुछ ठीक नहीं था दिन पर दिन सूरजभान लड़ाई झगड़े वह दंगा फसाद किया करता था सूरजभान अपनी माता से मारपीट करता था कुछ दिन पूर्व सूरजभान की माता श्रीमती लाली देवी ने मंडावर थाने में तहरीर दी थी के सूरजभान उनके साथ मारपीट करता है
गंगा खादर में चलने वाले दोनों के जोड़े स्वामी सोमपाल का कहना है कि आज सुबह सूरजभान अपने खेतों पर जा रहा था कुछ देर बाद पता चला कर उसके भाइयों में उसके साथ हाथापाई हो रही थी की तभी पता चला कि सूरजभान की हत्या हो गई