मथुरा चोरी के 147 ट्रैक्टर पुलिस ने किए बरामद
मथुरा आप लोग इस खबर को पढ़कर चकित रह जायेंगे कि आखिरकार इतने दिनों से ट्रैक्टरों को इस गांव मैं इकट्ठा किया जा रहा था आपने हर रोज हथियार शराब आदि के जखीरे पकड़ते हुए पुलिस को देखा होगा लेकिन मथुरा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रैक्टरों का जखीरा पकड़ा है जिसे देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी यह गिरोह केवल ट्रैक्टरों की ही चोरी करता था मथुरा और फरीदाबाद के बीच के जिस किसान भाइयो का 2010 के बाद का ट्रेक्टर चोरी हो गया था वो किसान भाई अपने ट्रैक्टर के सभी कागज लेके छाता तहसील थाना मैं चले जाएं आज गोवर्धन के पास एक गांव मैं 147 ट्रैक्टर पकड़े गए है