गौतम बुद्ध नगर अवकाश के दिन भी खुलेगा आरटीओ कार्यालय
गौतम बुद्ध नगर ▫▫▫▫शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद गौतम बुद्ध नगर का परिवहन विभाग कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा। इस संबंध में एआरटीओ के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है। आम नागरिक गण अवलोकन करते हुए लाभ उठाया जा सकते है। राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर▫▫▫▫ देखें प्रेस विज्ञप्ति👇🏽*