मथुरा पुलिस कप्तान ने किया थाना मगोर्रा का आकस्मिक निरीक्षण
मथुरा SSP- प्रभाकर_चौधरी द्वारा थाना मगोर्रा का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस कप्तान ने थाने के अंदर हर सामान की चेकिंग की बैरिंग शौचालय कार्यालय आदि को देखा उनको हर जगह चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली चारों तरफ थाने में सफाई की व्यवस्था एकदम साफ सुधरी दिखाई दी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने थाने के निरीक्षण बाद सभी पुलिस कर्मियों को धन्यवाद दी