उन्नाव अधजली अज्ञात महिला की मिली लाश हत्या की आशंका
उन्नाव मियाँगंज 2 अप्रैल आसीवन थाना छेत्र के अंतर्गत के एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव बरामद मौके पर कप्तान पहुंची।
भारत TV श्रीराम मौर्या सोनू उन्नाव
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसीवन थाना छेत्र के अंतर्गत शेरपुर से लगभग एक किलो मीटर दूर नहर पट्टी के पास एक अज्ञात महिला का जला हुआ का शव बरामद हुआ है महिला की अभी शिनाख्त नही हो पाई है मौके पर पुलिस अधीक्षक पहुंची साथ मे बांगरमऊ थाना प्रभारी अमरीश सिंह भदौरिया आसीवन थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस जांच में जुटी है पुलिस के अनुसार महिला है शादी शुदा पैरो में बिछिया पहने है कही दूर उसकी क्या की गई है और शव यहा फेका गया है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेज दिया है ।