बिजनौर CRPF के जवान पर दुष्कर्म का आरोप मुकदमा दर्ज

 CRPF के जवान पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज।* 
 
रिपोर्ट -मौहम्मद इमरान \यूपी बिजनौर मोबाइल नम्बर 7037714519 
 
 एंकर -बिजनौर के थाना  रेहड़।* एक युवक   ने सीआरपीएफ के एक जवान पर अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए आपत्तिजनक फोटो सोशल साइटस् पर बाॅयरल करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विरूद्व मुकदमा दर्ज आरोपी को जेल भेज दिया है।
 
वियो –  दरसअल ये पूरा मामला बिजनौर के थाना क्षेत्र  रेहड़  के एक गांव निवासी का कहना है कि कस्बा जसपुर (उधमसिंह नगर)के मौहल्ला जोशियान निवासी राहुल चैहान पुत्र पद्म सिंह सीआरपीएफ का जवान है व वर्तमान मे जम्मू कश्मीर मे तैनात है व पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर आया हुआ है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि राहुल उसकी पुत्री को बहला फुसला कर उसको अपने साथ ले गया व एक होटल मे ले जाकर उसने उसको नशीली गोलीयाॅ खिला दी। किशोरी के बेहोश हो जाने के बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया व उसकी अश्लील फोटो खींचकर पर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। सोशल मीडिया पर फोटो बाॅयरल होने  का पता पीड़िता के परिजनों को चला तो उन्होने राहुल से सोशल मीडिया से अपलोड फोटो हटाने की बात कही। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने फोटो हटाने की बजाय उल्टा जान से मारने की धकमी देने लगा। पीड़िता के परिजन ने आरोपी के विरूद्व नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल सिंह राणा का कहना है कि आरोपी के विरूद्व संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है व किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिये भेज दिया गया है। उधर आरोपी राहुल ने आरोपो को गलत बताय 

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R