एटा जलेसर में वाहन चोर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार 11 बाइक एक कार बरामद
*जलेसर पुलिस ने किया खुलासा* – एटा जलेसर पुलिस ने वाहन चोर गैंग को जब प्यार किया चैकिंग के दौरान चोरी की 11 मोटर साईकिलों तथा 1 स्विफ्ट कार सहित 5 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 03.04.2018 को प्रभारी निरीक्षक जलेसर अनूप कुमार भारतीय, उ0नि0 राकेश कुमार, उ0नि0 ब्रह्मप्रकाश यादव, उ0नि0 आसिफ अली थाना जलेसर तथा उ0नि0 सतपाल भाटी प्रभारी स्वाट टीम व विनय शर्मा प्रभारी सर्विलासं सेल द्वारा मय हमराही पुलिस बल के थानाक्षेत्र में संदिग्ध वाहनों तथा वाॅछित अभियुक्तों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन वाहन चोरों को चोरी की 1 स्विफ्ट डिजायर कार व 3 मोटरसाइकिलों व मोटर साइकिल के 1 चैसिस सहित आगरा चौराहा, जलेसर से समय करीब 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर दो अन्य वाहन चोरों को सकरौली की तरफ 800 मीटर दूर तिराहे पर गोयल ईंट भट्टा के पास से चोरी की 5 मोटर साइकिलों, 1 कटी हुई मोटरसाइकिल व 1 मोटर साइकिल के चैसेस सहित गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछे जाने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होंनें ये वाहन एटा व आसपास के जिलों से चोरी किये हैं। इनके अलावा भी सैकड़ो अन्य मोटर साइकिलों को पूर्व में चोरी कर अशरफ अली, सोनू व भूपेन्द्र के पास ले जाते हैं, जो उन वाहनों को काटकर उनके पुर्जे आदि बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली जलेसर एटा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1. अभिषेक उर्फ मरकुश उर्फ लाला निवासी गुलाब गढ़िया थाना बढ़पुरा, इटावा।
2. मुनीश पुत्र नत्थू खाॅ निवासी बसुन्धरा थाना अवागढ़, एटा़।
3. राम उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र नरेन्द्रपाल निवासी पिलखतरा थाना जलेसर, एटा।
4. प्रवेन्द्र पुत्र रामखिलाड़ी निवासी वनूपुरा थाना जलेसर, एटा।
5. सुघरसिंह पुत्र सियाराम निवासी कन्सुरी थाना बागवाला एटा।
प्रकाश में आये अभियुक्तों का नामपताः-
1. अशरफ अली उर्फ भाई पुत्र अनवार अली निवासी मौ0 अंसारी, अलीगंज थाना अलीगंज, एटा।
2. भूपेन्द्र पुत्र रामबहादुर निवासी कामेत थाना बढ़पुरा, इटावा।
3. सोनू पुत्र रामबहादुर निवासी कामेत थाना बढ़पुरा, इटावा।
बरामदगीः-
1- 8 बाइक
2- 1 स्विफ्ट डिजायर कार
3- 2 मोटर साइकिलों के चैसिस।
4- 1 कटी हुई मोटर साइकिल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पुलिस टीम को सराहनीय कार्य हेतु नगद 20000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।