उन्नाव बंटवारे को लेकर देवर ने की भाभी की गड़ासे से काटकर हत्या
*उन्नाव*
*देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट*
बीघापुर उन्नाव बिहार थाना क्षेत्र के गांव सराय मंगली में बुधवार सुबह समय लगभग 9:30 बजे घर में ही देवर ने भाभी को गड़ासे से काट डाला और फरार हो गया परिजनों ने जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है
बताते चलें कि मंजू उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी सुशील लोधी उर्फ छेदी लाल अपने देवर नन्नू पुत्र हुबलाल व उसकी पत्नी प्रीति सास रचना व अपने तीन बच्चों लवकुश उम्र 11 वर्ष सुजल उम्र लगभग 9 वर्ष विशाल उम्र लगभग 7 वर्ष के साथ गांव में संयुक्त परिवार में रहती थी मंजू का पति सुशील लोधी मुंबई में है बताया जाता है वहां वह टैक्सी ड्राइवर है चर्चा है कि घर में बंटवारे को लेकर आपसी विवाद रोज देवर और भाभी में हुआ करता था
आज जब सुबह ससुर हुबलाल सास रचना व देवरानी प्रीति अपनी 6 माह की पुत्री अभी को लेकर सभी अपने खेतों में गेहूं की फसल काटने गए थे और लवकुश, सुजल, विशाल सभी स्कूल में थे तभी मौका पाकर देवर शीवेन्द्र उर्फ नंहू घर के कमरे में भाभी मंजू को गड़ासे से गले में प्रहार कर दिए अधिक खून बह जाने से भाभी मंजू की मौत हो गई। भाभी मंजू को मृतक समझ नन्हू घर से भाग निकला ।
परिजन जब वापस खेतों से घर आए तो घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा । वही परिजनों ने घटना की सूचना मुंबई में रह रहे पति को भी दी है। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी विवेक रंजन राय भी जानकारी लेने पहुंचे।