पंजाब गुरदासपुर कैप्टन अरविंद कुमार पुलिस किसान को जिस ने की थी कर्ज माफी की शुरुआत

कर्ज  माफी के लिए समागमों पर खर्च करना ज़रूरी

कर्ज माफी समाँगम में कैप्टन अमरिंदर सिंह उस किसान को भूल गए जिस किसान से चुनाव के दौरान शुरुवात की थी

रिपोर्टर:– विजय शर्मा गुरदासपुर 8146984946

चाहे पंजाब राज्य सरकार किसानो की क़र्ज़ माफ़ी को लेकर किसानो को रहत देने के नाम पर खुद अपनी पीठ थप थापा रही है और वहीं आज पंजाब के मुख्या मंत्री अपना तीसरा क़र्ज़ माफ़ी का समागम गुरदासपुर में करवा रहे है वही जब किसानों के कर्ज माफी पर पंजाब की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी से पूछा गया कि कर्ज माफी के लिए समागमों पर पैसे ख़र्च करना जरूरी है तो अरुणा चौधरी ने कहा कि मुख्या मंत्री सड़क पर खड़े होकर तो कर्ज माफ नही कर सकते वही दूसरी और इस कर्ज माफी समाँगम में कैप्टन अमरिंदर सिंह उस किसान को भूल गए जिस किसान से उन्होंने विधान सभा चुनाव 2017 से पहले 12 अक्टूबर 2016 को अपने मुख्या चुनावी मैनिफेस्टो की मुहीम ” क़र्ज़ कुर्की ख़तम ,फसल की पूरी रकम “की शुरुवात की थी और वह किसान जिला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक का रहने वाला किसान बोध सिंह था जिसके घर में खुद कैप्टेन अमरिंदर सिंह पोहचे थे और किसान बोध सिंह से कर्ज़ माफ़ी का फार्म भरवाया और इस परिवार को कांग्रस की सरकार आने पर पूरा क़र्ज़ माफ़ करने का वादा किया था। आज यह किसान परिवार कप्तान अमरिंदर सिंह को अपील कर रहा है की तब उन्होंने जो वादा किया था उसे वह जल्द पूरा करे ।

व्/ ओ :… वही जब तीसरा क़र्ज़ माफ़ी समागम में इतना खर्च करने के बारे में पंजाब की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी से पूछा गया कि किसान कर्ज माफी के लिए इतना बड़ा समाँगम करवाना, समाँगम में एक पम्मी बाई जेसे नामी गायक को बुलाना जरूरी था तो पंजाब की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि कर्ज माफी के लिए समाँगम जरूरी था अगर समाँगम ना करते तो क्या पंजाब के मुख्या मंत्री सड़क पर खड़े हो कर किसानों का कर्ज माफ करते

बाईट :– अरुणा चौधरी (शिक्षा मंत्री पंजाब)

वो :… यहाँ एक तरफ पंजाब सरकार और पंजाब के मुख्या मंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह पंजाब के किसानो के क़र्ज़ माफ़ी करने को लेकर आज गुरदासपुर में एक बड़ा समारोह करवा है जिस में दावा किया जा रहा की अलग अलग 6 जिलों के किसानो का क़र्ज़ माफ़ी किया जायेगा। वहीं इस बिच कांग्रस पार्टी की तरफ से चुनावी मुहीम के दिनों में खुद कप्तान अमरिंदर सिंह की तरफ से किसानो की क़र्ज़ माफ़ी के वादा करने की बात करते हुए “क़र्ज़ कुर्की ख़तम ,फसल की पूरी रकम” मुहीम की शुरवात करते हुए किसानो से कांग्रस को वोट डालने की अपील की और विशेस फार्म भरवाए गए थे और जिसकी शुरुवात गुरदासपुर के गांव कोटली सूरत मल्ही के किसान बोध सिंह से की थी लेकिन अब जब क़र्ज़ माफ़ी की बात आई तो वह भरे गए पहले फार्म को खुद मुख्या मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह भूल गए यह कहना है किसान बोध सिंह का ,बोध सिंह ने बताया की भले ही कर्ज माफी के लिए समारोह करवाया गया है लेक़िन इस समारोह उसे किसी तरह का संदेश नहीं आया है और वहीं किसान ने बताया की उसकी महज 31 कनाल खेतीबाड़ी की जमीन है और उसी जमीन को गिरवी रख पंजाब ग्रामीण बैंक से उन्होंने खेतीबाड़ी करने के लिए क़र्ज़ उठाया था। बोध सिंह का कहना है की अब क़र्ज़ करीब 5 लाख है और अक्टूबर2016 में खुद कप्तान अमरिंदर सिंह उनके घर आये थे और क़र्ज़ माफ़ी का वादा कर फार्म भी भरवाया है और इस वादे पर उन्होंने खुद और इलाके के दूसरे सभी किसानो ने उनका साथ दिया लेकिन अभी भी उनका क़र्ज़ माफ़ नहीं हुआ वहीँ किसान बोध सिंह मुख्या मंत्री से अपील कर रहा है की जो वादा उन्होंने किया है उसे वह पूरा करे।

बाईट :… बोध सिंह ( किसान )

व्/ ओ :… वहीं गुरदासपुर कर्ज माफी समारोह में पहुचे कैबनेट मंत्री त्रिपत रंजिन्दर सिंह बाजवा से जब किसान बोध सिंह के कर्ज के बारे में पूछा गया तो बाजवा ने बताया कि उन्हें याद है की अक्टूबर2016 में खुद कप्तान अमरिंदर सिंह उनके घर गए थे और क़र्ज़ माफ़ी का वादा कर फार्म भी भरवाया था अभी सिर्फ कॉपरेटिव सुसाईटी के कर्ज माफ हो रहे है जल्द ही कॉमर्शियल बैंकों के कर्ज भी माफ किए जाएंगे और किसान बोध सिंह की डोरी परमात्मा पर छोड़ते हुए कहा समा आने पर उसकी भी सुनी जाएगी

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R