आगरा बाह फतेहाबाद में लोक कल्याण मेले का आयोजन
बाह एवं फतेहाबाद में लोक कल्याण मेले का आयोजन
वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में तहसील स्तर पर लगाये जा रहे लोक कल्याण मेलों के आयोजन क्रम में आज तहसील बाह एवं फतेहाबाद में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया।
फतेहाबाद में संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी श्री प्रथमेश कुमार ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य महत्वपूर्ण लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रपत्र भरवाना एवं संकलित करके पात्र व्यक्तियों कोे उनका लाभ पहुँचाना है। उन्होंने मेले का निरीक्षण करते हुए प्रत्येक स्टाँल पर पहुँच कर विभाग वार प्रदर्शित योजनाओं का अवलोकन किया तथा निर्देश दिये कि अपने विभाग की मुख्य-मुख्य योजनाओं की जानकारी आगुुन्तकों को दें साथ ही स्टाँल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत रुप से समझायें।
उन्होंने बताया कि मेले को सफल बनाने के लिए सभी ग्राम प्रधानों एवं ग्राम विकास अधिकारियों से कहा गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार करें जिससे अधिकाधिक ग्रामीण आकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठा सके।
मेले मंे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक वर्ष की सरकार की उपलब्धि पर ’’एक साल नई मिसाल’’ नामक पुस्तक व फोल्डरों का निशुल्कः वितरण कराया गया, इसके साथ ही सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन के माध्यम से सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में प्रेदश की जनता के लिए किए गये कार्यों तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित व प्रसारित किया गया।
इसी प्रकार तहसील परिसर बाह में आयोजित लोक कल्याण मेले में उप जिलाधिकारी बाह श्री अरुण कुमार यादव ने विभिन्न स्टालों तथ एल0ई0डी0 वैन से प्रसारण का अवलोकन करते हुए प्रचार साहित्य के वितरण का शुभारम्भ किया। तहसील बाह में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, पशुपालन विकास, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग(कृषि रक्षा), प्राथमिक विद्यालय बाह/बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 खादी तथा उद्योग, महिला कल्याण विभाग तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आदि विभागों द्वारा अपने स्टाल लगाकर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया गया।
———————-