उन्नाव के विकासखंड सभागार में क्षेत्र पंचायत व प्रधानों की बैठक सम्पन्न
उन्नाव के विकासखंड नवाबगंज स्थित स्व रामनरेश विमल सभागार में आज क्षेत्र पंचायत व प्रधानों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें मनरेगा बजट 2018-19 का बजट रखा गया जिसका सर्वसम्मति से सदन द्वारा अनुमोदन किया गया ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक बांगरमऊ कुलदीप सिंह सेंगर ने कहाकि गांव से जुड़ा ग्राम प्रधान जन्म से लेकर जीवित रहने तक गांव की समस्याओं से रूबरू होता रहता है भला उससे बेहतर और कौन गांव के विकास की योजना बना सकता है इसलिए इस बार सदन में हमसब पंचायती राज कानून लाने की तैयारी कर रहे है सरकार ने चहा तो मध्य प्रदेश की तर्ज पर यहां भी प्रधानों को और सशक्त किया जायेगा।
विधायक बम्बालाल दिवाकर ने कहा कि प्रदेश के विधायक मिल कर सदन में मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो की तर्ज पर पंचायती राज कानून लाने की तैयारी कर रही है जिससे ग्राम प्रधान एवं इससे जुड़े जनप्रतिनिधि को और सशक्त बनाया जायेगा जिससे गांव विकास की योजनाऐं वे खुद बना बेहतर तरीके से अपने गांव का विकास कर सकेगें इस पर विचार चल रहा है।
खण्ड विकास अधिकारी राजीव सिंह ने कहाकि गांव में शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीधे कार्यवाही की जायेगी इसलिए अपात्रों को चयन से दूर रखे और पात्रों को योजना का लाभ दे।
वही ब्लाक प्रमुख अरूण सिंह द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को विकासखंड कार्यालय पर दो दिन आपूर्ति निरीक्षण को बैठने की बात कही । और अमरेथा प्रधान द्वारा नवाबगंज टोल प्लाजा ग्राम समाज की भूमि पर बना है जिसके किराये के रूप में पीएनसी कम्पनी ने दो करोड़ रूपया दिया है लेकिन यह धनराशि कमिश्नर के खाते में पड़ी जो नियमतः अमरेथा ग्रामनिधि में आनी चाहिए थी और उस पैसे से गांव का और बेहतर विकास हो सके इस बात पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से इसका विरोध दर्ज करके इसको ग्राम पंचायत के खाते भेजे जाने का प्रस्ताव सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा। जिसपर विधायक जी एवं ब्लॉक प्रमुख ने उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया।
ब्लॉक प्रमुख ने प्रधान मंत्री आवास एवं शौचालयों के निर्माण में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र मौर्य,जिलापंचायत सदस्य धीरेन्द्र यादव,सीडीपीओं नजमा, पंचायत मंत्री शैलेन्द्र, ग्राम प्रधान कमलेश,जयसिंह,दीपूसिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य नन्हा विमल ग्राम प्रधान व कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने की।