फिरोजाबाद टूंडला स्टेशनों पर मुस्तैद रही RPF जीआरपी गुजरती रही ट्रेन
फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस 10/04/ 2018 को भारत बंद के मद्देनजर RPF टूंडला व जीआरपी टूंडला द्वारा संयुक्त रुप से स्टेशन परिसर में गस्त किया गया रेलगाड़ीओ तो सुरक्षा के मद्देनजर गुजारा गया चारों तरफ पुख्ता इंतजाम किए गए किसी की तरफ से कोई भी अराजकतत्व हावी ना हो पाए किसी जनता को कोई भी किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो पुलिस प्रशासन रेलवे प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद रहा