आगरा बरहन तांगे में पहुंची अस्पताल प्रसूता नहीं मिली एंबुलेंस
अस्पताल पहुंची तांगे में प्रसूता
आगरा।। सरकार लाख दावे करें लेकिन सरकारी दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं हर रोज कहीं ना कहीं ऐसा नजारा सामने आता है जिसे देख कर लोग बहुचक्के रह जाते हैं लेकिन अधिकारियों के कानों तक जू नहीं रेंगती अधिकारी लापरवाह डॉक्टरों कर्मचारियों को बचाने में लग जाते हैं लेकिन उनके ऊपर कार्यवाही नहीं करते क्योंकि अंधेपन का चश्मा अधिकारियों की आंखों पर लगा रहता है उन्हें सही चीज दिखाई नहीं देती और टालमटोल कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है ऐसा ही एक नजारा तहसील एत्मादपुर के आंवलखेड़ा स्थिति माता भगवती देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला एक प्रसूता तांगे में पहुंची प्रसूता । कई घंटों तक तड़फती रही एंबुलेंस के लिए फोन किया लेकिन फोन नहीं लग सका आखिरकार पीड़ित परिवार बिना एंबुलेंस के तांगे में रखकर महिला को अस्पताल ले पहुंचा 4 दिन पहले बॉधनू निवासी एक महिला की डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो गई उसमें भी डॉक्टरों ने लीपापोती कर अटैक पड़ जाने के कारण मौत बताई लेकिन स्वास्थ्य विभाग लापरवाही सुधारने का नाम क्यों नहीं ले रहा है।